सच्चा प्यार
मै तो आइना हूँ तू जैसी दिखती है मै
तो वैसी ही बात कहूं
तेरी झूठी तारीफ करने करने का
हुनर मुझमे नहीं
देख तेरी आँखों मै आंसू
दिल मेरा भी रोता है
पर झूठा अपनापन दिखाने
करने का हुनर मुझमे नहीं
चाहत जिंदगी भर के
साथ की है मेरी
यूं पल भर के सुख के खातिर
उपहार भेंट करने का हुनर मुझमे नहीं
प्यार सच्चा हो
और हो दिल दिल की गहराई से
यूं मीठी मीठी बात्तें
करने का हुनर मुझमे नहीं
पाक दिल है शर्मा
मन कांच सा साफ़ है
मन मै कुछ हो
और जुबान पर कुछ और लाने
का हुनर मुझमे नहीं
शर्मा चाहता है तुझे
दिल की गहराई से
पर आपने प्यार का
इज़हार करने का हुनर मुझमे नहीं
हुनर मुझमे नहीं......................
हुनर मुझमे नहीं ................
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment